श्रीलंका ने पाकिस्तान पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2015 - 06:35 PM (IST)

पल्लेकेल: कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की नाबाद 77 रन की शानदार पारी से श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 228 रन बनाने के साथ ही अपनी बढ़त को 291 रन पहुंचाकर मैच पर पकड़ बना ली। पाकिस्तान ने सुबह नौ विकेट पर 209 रन से आगे शुरू किया और उसकी पहली पारी 215 रन पर सिमट गई। धमिका प्रसाद ,नुवान प्रदीप और थारिंडू कौशल ने &-& विकेट झटके। श्रीलंका को पहली पारी में 6& रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। 
 
श्रीलंका ने दूसरी पारी में अपने तीन विकेट &5 रन तक और चार विकेट 80 रन तक गंवा दिए थे लेकिन मैथ्यूज ने नाबाद 77 ,जेहान मुबारक ने &5 और दिनेश चांडीमल ने नाबाद &9 रन बनाकर श्रीलंका को संकट से बाहर निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। तीसरे नंबर के बल्लेबाज उपुल तरंगा ने 48 रन बनाए। 
 
मैथ्यूज ने 177 गेंदों छह चौके और दो छक्के ,मुबारक ने 94 गेंदों में छह चौके ,चांडीमल ने 47 गेंदों में पांच चौके और तरंगा ने 47 गेंदों में छह चौके लगाए। मैथ्यूज ने मुबारक के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन और चांडीमल के साथ छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 67 रन जोड़े। पाकिस्तान की तरफ से राहत अली ने 58 रन पर दो विकेट और यासिर शाह ने 70 रन पर दो विकेट लिए। एहसान आदिल ने 46 रन पर एक विकेट लिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News