पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका मजबूत स्थिति में

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 08:30 PM (IST)

पाल्लेकल : लेग स्पिनर यासिर शाह की फिरकी के जादू के बाद पाकिस्तान का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर नाकाम रहा जिससे श्रीलंका ने निर्णायक तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा।
 
पहली पारी में 278 रन पर सिमटने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान का स्कोर दूसरे दिन नौ विकेट पर 209 रन कर दिया। दूसरे दिन 11 विकेट गिरे। नुवान प्रदीप ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि साथी तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने 78 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 
 
पाकिस्तान की आेर से सरफराज अहमद नाबाद 72 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं जबकि अजहर अली ने भी 52 रन की पारी खेली लेकिन इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। दिन का खेल खत्म होने पर इमरान खान बिना खाता खोले सरफराज का साथ निभा रहे थे। 
 
इमरान को पांच टेस्ट मैचों में पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला। पाकिस्तान की टीम एक समय सात विकेट पर 152 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी जिसके बाद सरफराज ने यासिर (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News