चला न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी का बल्ला और बना रिकार्ड

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 05:09 PM (IST)

लंदन: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने इंग्लिश ट्वंटी 20 ब्लास्ट प्रतियोगिता में अपनी काउंटी टीम वारविकशायर के लिये मात्र 64 गेंदों में नाबाद 158 रन का ताबड़तोड़ स्कोर बनाने के साथ एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। 
 
 33 वर्षीय बल्लेबाज ने डर्बीशायर के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की और 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जबकि 64 गेंदों में 11 चौके और 11 छक्के लगाकर नाबाद 158 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ मैकुलम ने आईपीएल में वर्ष 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से 73 गेंदों में नाबाद 158 रन की अपनी रिकार्ड पारी की भी बराबरी कर ली है।  
 
 मैकुलम की यह पारी ट्वंटी 20 में दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले आईपीएल 2013 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिए ट्वंटी 20 में 175 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। राष्ट्रीय टीम न्यूजीलैंड के साथ एक अतिरिक्त वर्ष का करार करने वाले मैकुलम पिछले कुछ समय से पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उन्हें वर्ष 2014 में ल्यूक राइट के ससेक्स के लिए बनाए गए 153 रन की पारी के रिकार्ड को तोड़ने में कोई समस्या नहीं हुई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News