नवंबर से टेस्ट क्रिकेट में जुड़ेगा नया अध्याय

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 08:18 PM (IST)

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आगामी 27 नवंबर से होने वाले क्रिकेट इतिहास का पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच कराए जाने के निर्णय की सराहना करते हुए इसे एक ‘साहसिक कदम’ बताया है।  शीर्ष संस्था ने कहा,‘‘ यह एक सराहनीय कदम है। हांलाकि इससे पहले कई देशों में प्रथम श्रेणी के दिन रात के मैच आयोजित किए जा चुके हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के बीच दिन-रात्रि का होने वाला यह पहला टेस्ट निश्चित रूप से एक नये युग का आगमन है।’’ 
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचड्र्सन ने कहा,‘‘यह तथ्य है कि क्रिकेट की पहचान न केवल खिलाड़यिों बल्कि समर्थकों की वजह से भी है और हम इस मनोरंजक खेल का वैश्विक स्तर पर प्रसार चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारा प्रयास है कि भविष्य में इस खेल को और मनोरंजक बनायें खासकर टेस्ट मैचों को ,ताकि प्रशंसकों के मन में खेल के इस पुराने प्रारूप के प्रति फिर से रुचि जगे। मैं न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाड़यिों को उनके इस साहसिक कदम के लिये बधाई देता हूं।’’ गौरतलब है कि आसीसी ने वर्ष 2012 में आस्ट्रेलिया,इंग्लैंड,पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में गुलाबी गेंद से सफल परीक्षण के बाद दिन-रात के टेस्ट मैच कराए जाने को मंजूरी दे दी थी।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News