श्रीसंत को न्यायालय पर है पूरा भरोसा

Tuesday, Jun 30, 2015 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत द्वारा सोमवार को 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के लिए आरोप तय करने की तारीख 25 जुलाई घोषित करने के बाद इस मामले में आरोपी भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारनश्रीसंत ने कहा है कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है।
 
श्रीसंत ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मैंने संयम के साथ बीते दो साल तक इंतजार किया है। मैं और एक महीने इंतजार करूंगा।’’ दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत सहित कई अन्य खिलाड़ियों पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (माकोका) लगाने का फैसला किया है।
 
श्रीसंत के परिवार को भी यकीन है कि न्यायालय इस खिलाड़ी को बाइज्जत बरी कर देगी। श्रीसंत की मां और बहन ने इसे लेकर भरोसा जताया है। दिल्ली पुलिस द्वारा 13 मई 2013 को मुम्बई में गिरफ्तार किए जाने के बाद श्रीसंत का अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो गया। उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया और इस मामले में उन्हें लगभग एक महीने जेल में बिताना पड़ा था। वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।
 
Advertising