रवि शास्‍त्री ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, नहीं जाएंगे जिम्बाव्वे

Monday, Jun 29, 2015 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री स्काई स्पोटर्स के साथ अनुबंध के कारण जिम्बाव्वे के खिलाफ अगले महीने होने वाले दौरे में टीम के साथ नहीं जा पाएंगे। समझा जाता है कि शास्त्री ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज में विश्लेषक की भूमिका के लिए स्काई स्पोट््र्स के साथ करार किया हुआ है। उन्होंने बंगलादेश दौरे में टीम का निदेशक बनने से पहले ही स्काई स्पोटर्स के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर लिया था। उन्होंने जिम्बाव्वे दौरे में टीम इंडिया के साथ जाने से भी स्पष्ट तौर पर इंकार कर दिया। 

शास्त्री के पिछले वर्ष भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत का निदेशक बनने के बाद से यह दूसरा मौका है जब वह टीम के साथ नहीं रहेंगे। इससे पहले वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे। हालांकि बीसीसीआई ने भरोसा जताया कि शास्त्री अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिम्बाव्वे दौरे में तीन सहायक कोच, संजय बांगड़ (बल्लेबाजी), बी अरूण (गेंदबाजी) और आर श्रीधर (क्षेत्ररक्षण) टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे।
Advertising