प्रोफेशनल बॉक्सर बने विजेंद्र सिंह, भारत के लिए नहीं खेलेंगे

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2015 - 06:59 PM (IST)

लंदन: भारतीय मुक्केबाजी के इतिहास में आज उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया जब ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह प्रोफेशनल बन गए। वर्ष 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाले विजेंद्र ने आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट के जरिए क्वींस बैरी प्रमोशन्स के साथ सोमवार को बहुवर्षीय प्रमोशनल करार किया जिसके तहत यह मिडलवेट मुक्केबाज अपने पहले वर्ष में कम से कम छह मुकाबले लड़ेगा।

विजेंद्र ने कुछ समय पहले एक न्यूज एजैंसी के साथ बातचीत में इच्छा जताई थी कि यदि उन्हें सही प्रमोटर मिलते हैं तो वह प्रोफेशनल बॉक्सिंग में उतरने के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात फ्लाएड मेवेदर और मैनी पैकियाओ के बीच महामुकाबले के अगले दिन कही थी। विजेंद्र ने यहां एक भव्य प्रेस कांफ्रेंस में अपने करियर के सबसे बड़े करार पर हस्ताक्षर किए। 

ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मैं प्रो बनकर बहुत उत्साहित हूं और मैं अपनी जिंदगी के इस नए अध्याय के पन्नों के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं विश्व स्तर पर अपने देश का नाम ऊंचा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। आईओएस मेरे प्रो बॉक्सिंग करियर को देखेगा। मेरा लक्ष्य कड़ी मेहनत करना और अपने लिये एक मुकाम बनाना है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News