बैडमिंटन : ज्वाला-अश्विनी कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची
punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2015 - 09:29 AM (IST)

केलगरी: वर्ष 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने 50 हजार डालर की ईनामी राशि वाले कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है । लेकिन बी साईं प्रणीत, अजय जयराम और प्रदन्या गादरे तथा एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी अपने अपने वर्गों के मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
वर्ष 2011 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने हांगकांग की चान काका का और यूएन सिन यिंग की जोड़ी को 27 मिनट में 21-19 21-13 से निपटाते हुए महिला युगल क्वार्टरफाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
तीसरी सीड भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में जापान की शिहो तनाका और कोहारू योनेमोटा की जोड़ी से भिड़ेगी जिन्होंने हमवतन और दूसरी वरीय जोड़ी शिजुका मात्सुओ और मामी नैतो को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में एक घंटे सात मिनट में 23-25 21-15 21-13 से पराजित किया।
गत सप्ताह यूएस ओपन ग्रां प्री गोल्ड के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ युगल में अपनी सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंक पर पहुंची ज्वाला-पोनप्पा अब कनाडा ओपन में अन्य भारतीयों के हारने के साथ ही भारत की एकमात्र पदक उम्मीद बची हैं।