400 तक पहुंचने में इंग्लैंड को लगे 646 वनडे और 44 साल

Wednesday, Jun 10, 2015 - 04:36 PM (IST)

बर्मिंघम: क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड को एकदिवसीय क्रिकेट में 400 रन के आंकडे तक पहुंचने में 646 वनडे और 44 साल लग गए। इंग्लैंड ने 1971 में एकदिवसीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था और 2015 में जाकर उसने एकदिवसीय मैच में 400 रन का आंकड़ा छुआ। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को पहले वनडे में 9 विकेट पर 408 रन का स्कोर बनाया जो पहली बार था कि इंग्लैंड ने 400 का आंकड़ा पार किया।  

इससे पहले इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 391 रन था जो उसने 2005 में बंगलादेश के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड की धरती पर यह पहला मौका है जब किसी टीम ने 400 रन का आंकडा पार किया है। इंग्लैंड ने वनडे में तीसरी बार 350 का आंकडा पार किया है। इंग्लैंड ने इससे पहले भी 350 से अधिक के स्कोर अपनी जमीन पर बनाए थे और पिछले दोनों मौके ट्रेंट ब्रिज पर हुए थे।  

इंग्लैंड के इस स्कोर से पहले वनडे में 15 बार 400 का आंकडा पार हो चुका था। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 210 रन से पराजित किया और रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की। उसकी पिछली सबसे बड़ी जीत 202 रन की थी जो उसने 1975 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ हासिल की थी। इंग्लैंड अब तक 646 वनडे में 310 मैच जीत चुका है और उसने 307 मैच हारे हैं जबकि सात मैच टाई रहे हैं और 22 में कोई परिणाम नहीं निकला है। 

Advertising