चैम्पियंस लीग का फाइनल मेरे लिए खास: मेसी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2015 - 12:07 PM (IST)

बार्सिलोना: स्पेन की अग्रणी फुटबाल के स्टार अर्जेंटीनी स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच से पहले कहा है कि फाइनल में पहुंचने के लिए उनकी टीम के खिलाडिय़ों ने काफी संघर्ष किया है, इसलिए वह इस समय सिर्फ इस मैच के बारे में ही सोच रहे हैं। बार्सिलोना शनिवार को इतालवी क्लब जुवेंतस के खिलाफ बर्लिन में चैम्पियंस लीग का फाइनल मैच खेलेगा।
 
मेसी ने मंगलवार को यूईएफए की मीडिया सेवा से कहा कि यह चैम्पियंस लीग का फाइनल मैच है और हमने यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत की है। हमें पता है कि चैम्पियन बनना इतना आसान नहीं होता। मेसी ने कहा कि राष्ट्रधुन से पता चल जाता है कि यह अलग मैच है, प्रतिस्पर्धा के लिहाज से बिल्कुल अलग मैच।
 
चार बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी को दिए जाने वाले बैलन देयोर अवार्ड जीतने वाले मेसी ने आगे कहा कि हम एक बेहद कठिन और ताकतवर टीम के खिलाफ खिताबी मैच खेलने वाले हैं। यह फाइनल मैच है, जहां कुछ भी हो सकता है, लेकिन हमने पिछले फाइनल मैचों की भांति ही इस मैच की भी तैयारी की है। इससे पहले बार्सिलोना 2009 और 2011 में चैम्पियंस लीग विजेता रह चुका है और दोनों ही बार फाइनल मैच में मेसी ने गोल किए हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News