बंगलादेश दौरे के लिए अंतरिम कोच बने शास्त्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: रवि शास्त्री को भारत के आगामी बंगलादेश दौरे के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है जबकि संजय बांगड़, भारत अरूण और आर श्रीधर सह कोच की भूमिका में बने रहेंगे। 

भारतीय टीम के जुलाई में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे से पहले सलाहकार समिति से चर्चा करने के बाद स्थायी कोचिंग स्टाफ पर अंतिम फैसला किया जाएगा। नवनियुक्त सलाहकार समिति में सोमवार को पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को शामिल किये गये हैं। 

शास्त्री को गत वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद टीम का निदेशक बनाया गया था जबकि बांगड़, अरूण और श्रीधर को सह कोच नियुक्त किया गया था। इन सभी का कार्यकाल भारतीय टीम के साथ 2015 विश्वकप तक के लिये बढ़ा दिया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News