फेडरर, मरे और सेरेना क्वार्टर फाइनल में, शारापोवा बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 08:48 AM (IST)

पेरिस: दूसरे वरीय रोजर फेडरर, तीसरे वरीय एंडी मरे और शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स ने एक एक सेट गंवाने के बाद फ्रेंच आेपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन महिला एकल में गत चैम्पियन मारिया शारापोवा चौथे दौर में उलटफेर का शिकार होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 
 
वर्ष 2009 के चैम्पियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर ने पुरूष एकल में फ्रांस के 13वें वरीय गेल मोनफिल्स को 6-3, 4-6, 6-4, 6-1 से शिकस्त देकर 11वीं बार फ्रेंच आेपन के अंतिम 8 में जगह बनाई जबकि ब्रिटेन के तीसरे वरीय मरे ने भी स्थानीय खिलाड़ी और गैरवरीय जेरेमी चार्डी को 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। महिला एकल में गत चैम्पियन शारापोवा को हालांकि चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा ने सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हरा दिया। 
 
शीर्ष वरीय सेेरेना इसके बाद पहला सेट गंवाने के बावजूद जोरदार वापसी करते हुए हमवतन स्लोएन स्टीफंस को 1-6, 7-5, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए स्विट्जरलैंड की डेविस कप टीम के अपने साथी स्टेनिसलास वावरिंका से भिड़ेंगे। आठवें वरीय वावरिंका ने प्री क्वार्टर फाइनल में 12वें वरीय जाइल्स साइमन को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News