भारतीय मूल के व्यक्ति पर मैच फिक्सिंग का आरोप

Saturday, May 30, 2015 - 02:38 PM (IST)

सिंगापुर: भारतीय मूल के एक सिंगापुर निवासी पर अगले सप्ताह शुरू होने वाले दक्षिण पूर्व एशिया खेलों के एक फुटबॉल मैच को फिक्स करने में उसकी कथित संलिप्तता को लेकर आज अदालत में पेश किया गया। इस आरोप में तीन अन्य लोगों को भी न्यायालय में पेश किया गया। 
 
राजेंद्रन आर कुरूसामी पर टिमोर लेस्टे के फुटबॉल महासंघ के तकनीकी निदेशक आेरलैंडे मारक्वेज हेनरिक्स मेंडेज को मलेशिया के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी टीम को हराने के लिए 15,000 सिंगापर डालर देने के लिए राजी होने का आरोप है।  टिमोर लेस्टे की टीम के 49 वर्षीय प्रबंधक आेरलैंडो, टीम के पूर्व खिलाड़ी मोइजेस नतालिनो डे जिसस (32) और इंडोनेशिया के नसीरूद्दीन (52) को इस मामले में कथित संलिप्तता को लेकर आरोपी बनाया गया है। 
 
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 1997 में सिंगापुर फुटबाल लीग में तीन खिलाडिय़ों को घूस देने के प्रयास में 27 महीने जेल में रहने वाले राजेंद्रन ने आरोपों से इनकार किया। सिंगापुर 5 से 16 जून तक दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा। 
Advertising