चेन्नई में होगी ISL का उद्घाटन समारोह

Saturday, May 30, 2015 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट 2015 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन मैच तीन अक्टूबर को चेन्नई में चेन्नईयन एफसी ओर गत चैंपियन एटलेटिको डी कोलकाता के बीच खेला जाएगा। आईएसएल के दूसरे संस्करण में इस बार नौ दिन और बढ़ा दिये गये हैं जिसके बाद 79 दिन से अधिक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 61 मैच खेले जाएंगे। ढाई महीने से अधिक समय तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 फ्रेंचाइजी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फुटबालरों के साथ मैदान पर उतरेंगी। 
 
आईएसएल ने अपने दूसरे संस्करण के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि लीग चरण में ‘होम एंड अवे’ यानि की अपने और विपक्षी टीम के मैदान पर 56 मैचों को कराया जाएगा। इसके बाद 11 दिसंबर से दो चरण में सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे तथा 20 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। सभी मैच शाम सात बजे से शुरू होंगे।  चेन्नईयन एफसी अपने घरेलू जवाहरलाल नेहरू मैदान पर ओपनिंग मुकाबले की मेजबानी करेगी और गत चैंपियन कोलकाता से भिड़ेंगी। इसके अगले दिन गोवा में एफसी गोवा और दिल्ली डाइनामोज एफसी के बीच मुकाबला होगा। 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र की 2 टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी और एफसी पुणे सिटी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगी।  
 
आईएसएल इसके बाद फुटबाल प्रेमी राज्य केरल पहुंचेगा जहां छह अक्टूबर को गत वर्ष की उपविजेता केरल ब्लास्टर्स एफसी अपना पहले मैदान पर पहला मुकाबला नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ खेलेगी जबकि सात अक्टूबर को कोलकाता के नये साल्ट लेक स्टेडियम में गत चैंपियन कोलकाता और एफसी गोवा के बीच मैच होगा। दिल्ली, पुणे और नोर्थईस्ट आठ, 9 और 10 अक्टूबर को क्रमश अपने अपने घरेलू मैचों का आयोजन करेगा।  
Advertising