नहीं खलेंगी टेस्ट मैच में धोनी की कमी, नए खिलाड़ी का दावा

Friday, May 29, 2015 - 11:55 PM (IST)

कोलकाता. भारतीय टेस्ट टीम में महेंद्र सिंह धोनी की जगह तैयार विकेटकीपर/बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शुक्रवार को कहा कि वह टीम को उतना ही योगदान देना चाहते हैं, जितना धोनी ने दिया है।  गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धौनी की जगह भारतीय टेस्ट की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है और आगामी बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट मैचों में विकेटकीपर की भूमिका में रिद्धमान साहा, धौनी की जगह विकेट के पीछे नजर आएंगे। धोनी ने अब तक 144 टेस्ट पारियों में 38.09 के औसत से 4,876 रन बनाए हैं, जबकि साहा अब तक आठ पारियां खेलकर 147 रन तक ही पहुंच सके हैं।
 
साहा ने कहा, ‘‘इससे पहले धोनी ने बल्ले से टीम को जितना योगदान दिया मैं भी उतना ही योगदान देना चाहता हूं।’’आगामी दौरे के लिए तैयारियों पर साहा ने कहा, ‘‘मैंने यहां ढेर सारे मैच खेले हैं और वहां बांग्लादेश की पिचों और कोलकाता की पिचों में ज्यादा अंतर नहीं है। उम्मीद करता हूं कि जब में पड़ोसी देश में अंतत: खेलने उतरूंगा तो अच्छी लय हासिल कर सकूंगा।’’
 
Advertising