फीफा के सात अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में अरेस्ट

Thursday, May 28, 2015 - 12:27 AM (IST)

ज्यूरिख.  स्विस संघीय न्याय कार्यालय के अधिकारियों ने बुधवार को भ्रष्टाचार के आरोप में फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के सात अधिकारियों को अरेस्ट कर लिया, जिसमें फीफा के दो उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद शुक्रवार को अगले अध्यक्ष पद के लिए होने वाले फीफा के अधिवेशन में शामिल होने आए अधिकारियों को स्विट्जरलैंड से अरेस्ट किया गया। अरेस्ट होने वालों में शामिल दोनों उपाध्यक्षों में एक उरुग्वे फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष यूजेनियो फिगुएरेडो और दूसरे कोंकाकैफ के अध्यक्ष जेफ्री वेब हैं।
 
अन्य अरेस्ट अधिकारियों में कोस्टारिका फुचबाल महासंघ के अध्यक्ष और कोनकाकैफ के कार्यकारी सदस्य एडुआर्डो ली, ब्राजीलियाई फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) के पूर्व अध्यक्ष जोस मारिया मारिन और मध्य अमेरिकी फुटबाल संघ और निकारागुआ फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष जुलियो रोचा शामिल हैं। अरेस्ट होने वाले दो अन्य फुटबाल अधिकारी हैं कैमैन आइलैंड फुटबाल संघ के महासचिव और कोनकाकैफ के में वरिष्ठ पदस्थ ब्रिटेन के कोस्तास टक्कास तथा वेनेजुएला फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष राफेल एस्क्विवेल शामिल हैं।
 
फीफा के छह अधिकारियों को उनके होटल से बुधवार को तडक़े अरेस्ट किया गया, जबकि एक अन्य अधिकारी को बाद में अरेस्ट किया गया। स्विस संघीय न्याय कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार संबद्ध अधिकारियों ने उन स्विस बैंक खातों को भी बंद करने का आदेश दे दिया है, जिनसे रिश्वत के पैसों का लेन-देन होने का संदेह है।
 
एफओजे ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘अमेरिकी अधिकारियों को अरेस्ट किए गए फीफा अधिकारियों द्वारा लाखों डॉलर की राशि रिश्वत में लेने का संदेह है।’’ ज्यूरिख पुलिस अधिकारी सादी वर्दी में बुधवार को तडक़े एक लग्जरी होटल में घुसे, न्यायालय से मिले आदेश को दिखाया और संदिग्ध अधिकारियों के कमरों की चाबियां हासिल कर लीं। अधिकारियों की गिरफ्तारी बिना किसी शोर-शराबे के की गई। गिरफ्तार किए गए फीफा अधिकारियों से बाद में पूछताछ की जाएगी।
 
एफओजे द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, रिश्वत लेने के आरोपी अधिकारियों, मीडिया में खेल जगत के प्रतिनिधियों एवं प्रायोजक कंपनियों पर फीफा के प्रतिनिधिमंडल और फीफा से संबद्ध अन्य अधिकारियों को फीफा की योजना के तहत 10 करोड़ डॉलर से अधिक राशि का भुगतान करने में संलिप्त होने का आरोप है।
 
एफओजे के वक्तव्य में आगे कहा गया है, ‘‘ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि इसके बदले में उन्हें दक्षिणी अमेरिका में होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट के लिए मीडिया, मार्केटिंग और प्रायोजन के अधिकार दिए गए।’’
 
Advertising