ऑस्ट्रेलिया ओपन : साइना और श्रीकांत जीते

Wednesday, May 27, 2015 - 08:16 PM (IST)

सिडनी. भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाडिय़ों साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया आेपन सुपर सीरीज में अपने अपने पहले दौर के मुकाबले जीत लिए। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी साइना ने महिला एकल में 67वें नंबर की मलेशिया की चिया लीडिया यी यू को हराया, जबकि दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरूष एकल के कड़े मुकाबले में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंगस को मात दी। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी 750000 डालर इनामी टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही।  
 
पीवी सिंधू, पारूपल्ली कश्यप और आरएमवी गुरूसाईदत्त को हालांकि पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा। गत चैंपियन साइना ने चिया को एकतरफा मुकाबले में 21-12, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह दूसरी खिलाड़ी अगले दौर में चीन की सुन यू से भिड़ेगी।  दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को हालांकि आठवीं वरीय चीन की यिहान वैंग के खिलाफ पहले गेम जीतने के बाजवूद 21-18, 15-21, 23-25 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।  पुरूष एकल में श्रीकांत जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे। उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 53 मिनट में विटिंगस को 14-21, 21-8, 22-20 से शिकस्त दी। वह अगले दौर में कल चीन के टियान हाउवेई से भिडेंगे।  
 
Advertising