आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच ने वेस्टइंडीज को दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 04:57 PM (IST)

मेलबोर्न: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमाट ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट सीरीज से पहले चेतावनी देते हुए कहा है कि मेहमान टीम के तेज गेंदबाज बाउंसरों से मेजबान टीम के लिए चुनौती पेश करेंगे।   

मैक्डरमाट ने कहा ‘‘टीम में जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं और मैंं उनसे यहां की पिचों के बारे में लगाातर बात भी कर रहा हूं जो मेरे हिसाब से ज्यादा सिंवग करेगी। दोनों की अच्छी खासी लंबाई है जिससे उन्हें बाउंसर फेंकने में सहायता मिलेगी और एक ओवर में दो बाउंसर डाल सकने की छूट का हम पूरा फायदा उठाएंगे।’’  

उन्होंने पिछले वर्ष संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों पर पाकिस्तान के खिलाफ मिली 0-2 की हार से सबक लेने की बात करते हुए कहा ‘‘टीम के गेंदबाजों ने धीमी पिचों पर नाकामी को देखते हुए अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। इस बार विंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज डोमिनिका और जमैका में खेली जाएगी। यहां की धीमी और सपाट पिचों को ध्यान में रखते हुए टीम में आफ स्पिनर नाथन लियोन और पर्दापण कर रहे लेग स्पिनर फवाद अहमद को शामिल किया गया है।’’  

मैक्डरमाट ने कहा ‘‘यहां गेंदों की सीम ज्यादा चौड़ी और बड़ी है जिससे गेंदबाज आसानी से लेग कटर और ऑफ कटर करा सकते हैं। हमारे गेंदबाज ड्यूक गेंदों से अभ्यास कर रहे हैं और ब्रिसबेन की घास वाली पिचों पर भी अच्छी टर्न हासिल कर रहे हैं जिसके अच्छे नतीजे हमें विंडीज में देखने को मिलेंगे।’’ आस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। आस्ट्रेलिया ने वर्ष 1992-93 से विंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।  

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News