इस खिलाड़ी के दम से पाक को मिली शानदार जीत

Wednesday, May 27, 2015 - 01:47 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान ने शोएब मलिक की 112 रनों की शानदार शतकीय पारी के बाद वहाब रियाज की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 41 रनों से हरा दिया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने मलिक की शतकीय पारी के साथ ही मोहम्मद हफीज, अजहर अली और हारिस सोहेल की लाजवाब अर्धशतकीय पारियों की बदौलत तीन विकेट पर 375 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन ही बना सकी और यह मैच 41 रनों से गंवा दिया। 
 
जिम्बाब्वे ने भी पाक को कड़ी टक्कर दी की और टीम की तरफ से कप्तान एल्टन चिगुंबरा ने 117 रनों की शतकीय और अनुभवी हेमिल्टन मसाकद्जा ने 73 रनों की पारियां खेल जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी।  पाक खिलाड़यिों ने किफायती गेंदबाजी की और जिम्बाब् के बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। टीम की तरफ से तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि शोएब मलिक और अनवर अली को एक एक सफलता मिली।  शोएब मलिक को उनकी शतकीय पारी और एक विकेट के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। 
Advertising