बंगलादेश दौरे से पहले टीम इंडिया का होगा फिटनेस टेस्ट

Wednesday, May 27, 2015 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र की समाप्ति के ठीक बाद बंगलादेश दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा।  

 
बंगलादेश दौरे पर रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों को अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा जबकि इससे पहले तक चोट से उबरने वाले खिलाड़ियों को ही फिटनेस टेस्ट से गुजरना होता था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि 6 जून को खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट किया जा सकता है। 
 
ठाकुर ने बताया कि टीम पांच जून को कोलकाता में इकठ्ठा होगी और सात जून को एक टेस्ट तथा तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ढाका रवाना होगी। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि दौरे के बीच में ही कई बार खिलाड़ियों को चोट की समस्या हो जाती है इसी से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।

 

Advertising