रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर पाकिस्तान बना टी-20 विजेता

Monday, May 25, 2015 - 01:20 AM (IST)

लाहौर. ओपनर मुतार अहमद (62) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में जिबावे को दूसरे ट््वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दो गेंद शेष रहते दो विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज जीत ली।  जिबावे ने वूसी सिबांदा(49), हेमिल्टन मस्काद्जा(39), सीन विलियस (नाबाद 58) और कप्तान एल्टन चिगुंबुरा(21) की शानदार पारियों से तीन विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया।  पाकिस्तान ने ओपनर मुतार(62) के अर्धशतक और अहमद शहजाद (18), नौमन अनवर (18), उमर अकमल(30) और बिलावल भाटी (नाबाद 13) के दम पर 19़ 4 ओवर में आठ विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुतार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। दोनों देशों के बीच अब तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 26 मई को लाहौर में खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के सामने जीत के लिए जिंबाब्वे ने 176 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 175 रन बनाए। वुसी सिबांडा (49) और हैमिल्टन मसाकाद्जा (39) ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआती दिलाई तो मसाकाद्जा का विकेट गिरने के बाद सिबांडा ने सीन विलियम्स (नाबाद 58) के साथ भी 68 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ा दिया।

 
Advertising