भारत-पाक के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर पीसीबी अध्यक्ष ये बयान

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 02:02 PM (IST)

कराची: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज कराने को लेकर एडी चोटी का जोर लगा रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान भारत के रवैये से नाखुश हैं और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट को सही दिशा दिए जाने की जरूरत है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक बयान में कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट द्विपक्षीय समझौतों में सुधार आने की अभी जल्द कोई उम्मीद नहीं है और पीसीबी को किसी भी निर्णय के लिए भारत की कुछ शर्ताें को मानना होगा।

हाल ही में भारत आए शहरयार खान ने अपने इस दौरे को सफल बताया था और उम्मीद जताई थी कि इससे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार आएगा लेकिन बीससीआई के सीनियर सदस्य शुक्ला के बयान से शहरयार की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। शहरयार ने कहा कि हम वर्ष 1999 में भारत गए थे और तब शिवसेना के सदस्यों ने मैच की पिच को खोद दिया था लेकिन हम नहीं चाहते कि राजनीति को खेल से जोड़ा जाये और इसलिए हमने अपना दौरा रद्द नहीं किया था। क्रिकेट जैसे खेल को सही दिशा दिए जाने की सख्त आवश्यकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News