BCCI सलाहकार बन सकते हैं गांगुली: डालमिया

Sunday, May 24, 2015 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को बहुत जल्द बोर्ड का सलाहकार नियुक्त किया जा सकता है। एक टीवी चैनल को दिए बयान में डालमिया ने कहा कि उनकी राय है कि पूर्व क्रिकेटरों को जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए क्योंकि वे भारतीय क्रिकेट की परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द कोलकाता जाकर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के साथ बैठक कर इस विषय पर चर्चा करेंगे और बैठक के बाद ही आखिरी फैसला लिया जायेगा।  
 
सूत्रों के मुताबिक, गांगुली समेत क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड को भी बोर्ड प्रबंधन से जोड़ा जा सकता है। हालांकि टीम इंडिया के नए कोच को लेकर भी गांगुली के नाम की चर्चा जोरों पर थी लेकिन यदि वह बीसीसीआई सलाहकार बनते हैं तो उनकी जगह किसी और को कोच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Advertising