ये स्टार खिलाड़ी बार्सिलोना को कह सकते हैं अलविदा!

punjabkesari.in Friday, May 22, 2015 - 09:31 AM (IST)

मेड्रिड: स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना एफसी के कप्तान जावी हर्नांडीज सत्र के समापन के साथ क्लब छोडऩे की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन क्लब के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमेयू के अनुसार कोच लुइस एनरीक क्लब के साथ बने रहेंगे, समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना के कोच क्लब के साथ अपने भविष्य को लेकर कुछ कहने से बचते रहे हैं। यहां तक कि पिछले सप्ताहांत पर ला लीगा खिताब अपने नाम करने के बाद भी उन्होंने इस विषय पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

 
ला लीगा जीत चुका बार्सिलोना इस सत्र में तिहरा खिताब जीत सकता है। बार्सिलोना को अभी कोपा डेल रे और चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच खेलने हैं। खराब शुरुआत के बाद बार्सिलोना के लिए यह सत्र शानदार साबित हुआ है और क्लब तथा प्रशंसक चाहते हैं कि एनरीक क्लब के साथ बने रहें।
 
बार्टोमेयू ने गुरुवार को एनरीक के अगले सत्र में भी टीम के साथ बने रहने के प्रति विश्वास व्यक्त किया हालांकि बार्टोमेयू खुद अगले सत्र तक क्लब के साथ बने रहेंगे या नहीं इसका फैसला सत्र के समापन के बाद होने वाले चुनाव में तय होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News