रोजी भाभी से मिलने का खमियाजा भुगतेंगे विराट कोहली

Wednesday, May 20, 2015 - 05:01 PM (IST)

मुंबई: विराट कोहली का आईपीएल मैच के दौरान अपनी दोस्त अनुष्का शर्मा के साथ बातचीत पर उठे विवाद को खास तवज्जो नहीं देते हुए बी.सी.सी.आई. सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है और आचार संहिता के तथाकथित उल्लंघन के लिए जांच जारी है।
 
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान कोहली को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान जब बारिश के कारण खेल रूका हुआ था तब कोहली को वीआईपी बाक्स में अनुष्का के साथ बात करते हुए देखा गया। मैच के दौरान किसी भी खिलाड़ी को भ्रष्टाचार निरोधक दिशानिर्देशों के तहत डगआउट में मौजूद सदस्यों को छोड़कर किसी अन्य से बात करने की अनुमति नहीं है। 
 
ठाकुर ने आश्वस्त किया कि इस स्टार खिलाड़ी के साथ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, आईपीएल दिशानिर्देशों के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने नोटिस जारी करती है और जवाब मांगती है। इसके अनुसार जो भी जरूरी हो हम करते हैं। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। खेल के नियम जो भी कहते हैं, जांच उसी अनुसार होगी। 
 
कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दस जून से फतुल्लाह में शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। ठाकुर ने कहा कि वह टीम के हाल के प्रदर्शन से खुश हैं। वह बीसीसीआई में भी नये युग की शुरूआत देख रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा, यदि आप पिछले दो महीनों पर गौर करो तो आपने बी.सी.सी.आई. में जरूर कुछ बदलाव देखे होंगे। यह अभी केवल शुरूआत है। 
Advertising