दुबई में बनेगा पानी के भीतर दुनिया का पहला टेनिस कोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 18, 2015 - 07:23 PM (IST)

दुबई: दुबई में दुनिया का पहला अंडरवाटर टेनिस कोर्ट बनेगा जहां दर्शक कांच के बड़े से गुंबद के जरिए समुद्र के भीतर या या उपर से मैच देख सकेंगे । पोलैंड के आर्किटेक्ट किर्जीजौफ कोताला फिलहाल इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए निवेशक तलाश रहे हैं। इस प्रस्तावित टेनिस कोर्ट को दुनिया के सबसे उंचाई पर स्थित टेनिस कोर्ट बुर्ज अल अरब स्कायक्रेपर के पास बनाया जाएगा ।  
 
कोताला के हवाले से एक स्थानीय पत्रिका ने कहा ,‘‘ अभी कोई निवेशक नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि इसमें लोगों की दिलचस्पी पैदा होगी। यह अच्छा सुझाव है ।’’  यह पूछने पर कि उन्होंने दुबई को क्यो चुना, उन्होंने कहा कि यहां टेनिस की अच्छी परंपरा है । 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News