आईपीएल मैच के दौरान दर्शकों को मिलेगी अब वाई-फाई की सुविधा

Thursday, May 07, 2015 - 08:32 PM (IST)

रायपुर.  शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में 9 व 12 मई को होने वाले मैचों में दर्शक एक और जहां मैच व चियर लीड्र्स को देख सकेंगे, वहीं, मैच के दौरान स्टेडियम में फ्री वाई-फाई की सुविधा भी ले सकेंगे। रायपुर के सीएम डॉ. रमन सिंह के निर्देशानुसार इसके लिए चिप्स द्वारा सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। छत्तीसगढ़ इनफोटेक प्रमोशन सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि रायपुर में होने वाले इन दोनों मैचों के दौरान 50 एम.बी.पी.एस. बैंडविथ को रेडियो फ्रिक्वेंसी तकनीक का उपयोग कर वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जा रही है।
 
कुमार ने बताया कि स्टेडियम में लगाए जा रहे एक्सेस पॉइंट द्वारा एक साथ पांच हजार दर्शक वाई-फाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। चिप्स द्वारा राज्य के अनेक सार्वजनिक स्थलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदान करने की पहल की गई है। इन्द्रावती भवन और प्रशासनिक अकादमी भवन को वाई-फाई जोन बनाया जा चुका है। इसके साथ-साथ चिप्स द्वारा शासकीय कार्यक्रमों के दौरान वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। 
Advertising