गेल और गेंदबाजों ने दिलाई आरसीबी को रिकार्ड जीत

Wednesday, May 06, 2015 - 11:36 PM (IST)

बेंगलुरू : विस्फोटक बल्लेबाजी के पर्याय क्रिस गेल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज छक्कों की बरसात करके इंडियन प्रीमियर लीग में रिकार्ड पांचवां शतक जड़ा जबकि बाद में मिशेल स्टार्क और श्रीनाथ अरविंद ने कातिलाना गेंदबाजी की जिससे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने एकतरफा मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 138 रन से करारी शिकस्त देकर आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

  आईपीएल आठ में अभी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले गेल ने 57 गेंदों पर 12 छक्कों और सात चौकों की मदद से 117 रन बनाये। उन्होंने कप्तान विराट कोहली (30 गेंद पर 32 रन ) के साथ पहले विकेट के लिए 119 और एबी डिविलियर्स (24 गेंद पर नाबाद 47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की जिससे टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे आरसीबी ने तीन विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 इसके जवाब में किंग्स इलेवन की टीम 13 . 4 आेवर में 88 रन पर ढेर हो गई। बायें हाथ के तेज गेंदबाज अरविंद ने छह मई 2011 को किंग्स इलेवन के खिलाफ ही चिन्नास्वामी में 14 रन देकर चार विकेट के अपने प्रदर्शन को दोहराया। आज उन्होंने 27 रन देकर चार विकेट झटके।

मिशेल स्टार्क ने पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटा और 15 रन देकर चार विकेट लिये। किंग्स इलेवन की तरफ से केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें अक्षर पटेल ने सर्वाधिक नाबाद 40 रन बनाये।  आरसीबी की यह दसवें मैच में पांचवीं जीत है जिससे उसके 11 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। किंग्स इलेवन की यह दसवें मैच में आठवीं हार है और उसकी प्लेआफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गयी हैं। 

Advertising