हॉग पूरी करेंगे नारायण की कमी: अकरम

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2015 - 04:07 PM (IST)

कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग की तारीफ करते हुए कहा है कि वह टीम में सुनील नारायण की कमी निश्चित तौर पर पूरी कर सकते हैं। 
 
 सिंवग गेंदबाजी के बादशाह और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अकरम ने कहा, कि नारायण हमारी टीम के लिए तुरूप का इक्का हैं लेकिन उनके फिर से बाहर हो जाने के कारण जो जगह खाली हुई है उसको हॉग ने अपने शानदार प्रदर्शन से भर दिया है।’’  उन्होंने कहा, रहस्यमयी स्पिनर वह होता है जिसकी गेंदों को आसानी से पकड़ा ना जा सके। सुनील ऐसे ही गेंदबाज हैं और हॉग भी बिल्कुल उसी स्तर की गेंदबाजी कर रहे हैं। वह टीम में क्लार्क की कमी को महसूस नहीं होने दे रहे हैं और अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को मुसीबत में डाले रखते हैं। इसका श्रेय केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को भी जाता है।’’ 
 
पिछले वर्ष चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 लीग के दौरान ऑफ स्पिन गेंदबाजी एक्शन के संदिग्ध पाए जाने के बाद प्रतिबंध झेल कर वापस लौटे सुनील का गेंदबाजी एक्शन आईपीएल के इस सत्र के में फिर से आरोपों के घेरे में आ गया जिसके कारण बीसीसीआई ने उनके ऑफ स्पिन गेंद डालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
अकरम ने इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज और केकेआर के अहम सदस्य उमेश यादव की तारीफ करते हुए कहा, कि वह बहुत मेहनती हैं। उनके पास गति और निरंतरता भी है। उमेश के अंदर सीखने की ललक है और वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए लंबी भूमिका निभाएंगे।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News