आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देता: युवराज

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2015 - 03:36 PM (IST)

मुंबई: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स के आलराउंडर युवराज सिंह का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में उतार चढ़ाव से भरा रहा है लेकिन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अर्धशतक जडऩे के बाद उन्होंने अपनी फार्म को लेकर चल रही बयानबाजी पर कहा कि उनका काम खेलना है और इसलिए वह आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। 
 
युवी की फार्म भले ही पटरी पर लौटती नजर आ रही है लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली को मंगलवार यहां पांच विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। युवराज ने मैच के बाद कहा कि हमने मुंबई के एक समय 40 रन पर चार विकेट निकाल लिये थे और हम उस समय मैच पर पकड़ बना चुके थे लेकिन हम बाद में विकेट नहीं ले सके।’’  
 
आईपीएल में अपनी फार्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर आये युवराज ने मैच में 57 रन की अहम पारी खेली और टीम को लडऩे लायक स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने आलोचनाओं को लेकर कहा कि मेरा काम क्रिकेट खेलना है और आलोचकों का काम लिखना। मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं इन खबरों को पढ़ता रहूं। मैं अपना काम कर रहा हूं और आप अपना काम करो।’’ आलराउंडर ने 44 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन आईपीएल में यह उनका मात्र दूसरा अर्धशतक है।  
 
टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे युवराज ने मैच को लेकर कहा कि बारिश के बाद विकेट बेहतर हो गया। विकेट पर स्पिन नहीं था और विपक्षी टीम को उसका फायदा मिला। मुझे इस बात में शक नहीं है कि मुंबई ने अच्छा नहीं खेला। लेकिन जब हमने 40 रन पर 4 विकेट निकाले तो मैच हमारी तरफ मुड़ चुका था और हमें मैच जीतना चाहिए था।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News