IPL : रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ हार का क्रम तोड़ पाएंगे किंग्स इलेवन

Wednesday, May 06, 2015 - 02:22 PM (IST)

बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में बुधवार को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर जब अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेंगे तो वे नहीं चाहेंगे कि बारिश एक बार फिर उनके मैच में बाधा डाले।

 
दूसरी ओर लगातार पांच हार झेल चुके किंग्स इलेवन इस मैच में जीत हासिल कर हार के इस सिलसिले को तोडऩा चाहेंगे। रॉयल चैलेंजर्स के नौ मैचों में नौ अंक हैं और मंगलवार को मुंबई इंडियंस तथा दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच के बाद टीम का पांचवें स्थान पर फिसलना तय है। किंग्स इलेवन के नौ मैचों में चार अंक हैं।
 
रॉयल चैलेंजर्स ने यहां हुए पांच मैचों में एक जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। जिस एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत मिली वह भी वर्षा से बाधित रहा।
 
बुधवार को होने वाले इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यहां बारिश और ओले पडऩे की आशंका जताई है।
 
अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें पायदान पर फिसल चुकी किंग्स इलेवन टूर्नामेंट से करीब-करीब बाहर होने के कगार पर है।
 
बहरहाल, बुधवार के मैच को मिला कर किंग्स इलेवन को अभी कुल पांच मैच और खेलने हैं। टीम को आखिरी दो मैच अपने गृह मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने हैं।
 
टीम (संभावित) : 
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मनविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।
 
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मिशेल जानसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।
 
Advertising