भारतीयों के सिर सजी ओरेंज और पर्पल कैप

Tuesday, May 05, 2015 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल आठ में सर्वाधिक रन बनाने और विकेट लेने के मामले भारतीय खिलाडी विदेशी खिलाडियों पर भारी पड़े है और इस समय ओरेंज तथा पर्पल कैप दोनों ही भारतीय खिलाडियों के सिर सजी है।  राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्या रहाणे 430 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सबसे आगे है और काफी समय से वह सर्वाधिक रन बनाने के लिए ओरेंज कैप अपने पास रखकर चल रहे है।

चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 17 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप अपने नाम कर चुके है। नेहरा ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे और अपने विकेटों की संया 17 पहुंचा दी।  रहाणे दस मैचों में 430 रन बनाकर सबसे आगे है और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर से नजदीकी चुनौती मिल रही है जो नौ मैचों में 382 रन बना चुके है। चेन्नई के ब्रेंडन मैकुलम(315) तीसरे, बेंगलुरू के विराट कोहली(303) चौथे और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा(297) पांचवें स्थान पर है। 

आईपीएल इतिहास में एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों का रिकार्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और आस्ट्रेलिया के माइकल हसी के नाम है। गेल ने 2012 के टूर्नामेंट में 733 रन ठोके थे जबकि हसी ने 2013 में 733 रन बनाए थे। गेल 2012 के टूर्नामेंट में 708 रन भी बना चुके है।  सर्वाधिक विकेट के मामले में नेहरा के अपने ही टीम साथी ड्वेन ब्रावो से नजदीकी चुनौती मिल रही है जो दस मैचों में 16 विकेट ले चुके है। दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर, हैदराबाद के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मुंबई के यार्करमैन लसित मङ्क्षलगा 13-13 विकेट लेकर नेहरा और ब्रावो के बाद होड में बने हए है।  ब्रावो के नाम एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 32 विकेट लेने का रिकार्ड है। ब्रावो ने 2013 में यह उपलिध हासिल की थी। लसित मङ्क्षलगा 2011 में 28 विकेट और जेम्स फॉकनर 2013 में 28 विकेट ले चुके है। 

Advertising