6 महीने बाद फिर टॉप 200 में लौटे भांबरी

Tuesday, May 05, 2015 - 12:30 PM (IST)

नयी दिल्ली: भारतीय डेविस कप खिलाडी यूकी भांबरी ताइपे एटीपी चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टेनिस रैंकिंग में 30 स्थान की छलांग लगाकर 6 महीने बाद दुनिया के शीर्ष 200 खिलाडियों में एक बार फिर लौट आए हैं।  
 
भांबरी 216वें स्थान से 186वें नंबर पर पहुंच गए है। सोमवार को जारी ताजा टेनिस रैंकिंग में उनके स्थान में यह सुधार हुआ है।   भांबरी ने 2015 की शुरुआत 315वें स्थान से की थी। वह अंतिम बार टॉप 200 खिलाडियों में 27 अक्टूबर 2014 के सप्ताह में थे जब उनकी रैंकिंग 179 थी। भांबरी अब देश के नंबर एक एकल खिलाडी सोमदेव देववर्मन से 13 स्थान पीछे रह गए है, जो चार स्थान गिरकर 173वें नंबर पर खिसक गए हैं।
 
 यूकी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 143वीं रैंकिंग गत वर्ष फरवरी में हासिल की थी। इस बीच लिएंडर पेस युगल रैंकिंग में अपने 23वें स्थान पर कायम है जबकि रोहन बोपन्ना दो स्थान के सुधार के साथ 24वें नंबर पर आ गए है। महिला युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा का चोटी का स्थान कायम है। रोड टू सिंगापुर की होड सानिया और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस 2471 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और वह नंबर एक बेथानी माटेक सैंड्स और लूसी सफारोवा(2480) से मात्र सात अंक पीछे है। रोड टू सिंगापुर साल के आखिर में खेले जाने वाला टूर्नामेंट जिसमें शीर्ष 8 जोडियां हिस्सा लेती है। 
Advertising