BCCI बनाना चाहती है सचिन,सौरभ व द्रविड़ को सलाहकार

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 09:11 PM (IST)

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ को क्रिकेट संबंधित सभी मामलों के लिए अपना सलाहकार बनाना चाहती है। बीसीसीआई ने रविवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में इस बारे में चर्चा की और बोर्ड इन दिग्गजों की सहमति के साथ इन्हें तीनों पूर्व कप्तानों को सलाहकार की भूमिका सौंप सकती है। लंबे समय तक एक साथ भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवाएं दे चुकी तीनों पूर्व क्रिकेटर अपने समय के सबसे सफल खिलाडिय़ों में से हैं, और बोर्ड ऐसे में देश में सभी क्रिकेट संबंधित मामलों के लिए इन्हें ये भूमिका सौंप सकती है।  
 
बीसीसीआई ने जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया क्रिकेट सलाहकार समिति बनाना चाहते हैं जिनमें इन तीनों दिग्गजों को शामिल किया जाए। ताकि ये क्रिकेटर खेल के विकास और उसके संचालन को लेकर अपनी सिफारिशें दे सकें।’’  इससे पहले गांगुली और द्रविड़ के डंकन फ्लेचर के बाद टीम इंडिया का नया कोच बनने की भी खबरें जोरों पर थी। कोच पद को लेकर कह कि टीम इंडिया के नये कोच, सपोर्ट स्टाफ के चयन को लेकर अध्यक्ष एवं सचिव निर्णय लेंगे।’’ इन सबके अलावा कार्यकारी समिति ने पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के मालिकाना अध्यक्ष वाली इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी की बिक्री के संबंध में भी बातचीत की। हालांकि बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में चेन्नई सुपरकिंग्स और इंडिया सीमेंट््स के विलय संबंधी किसी विषय पर कोई जानकारी नहीं दी। बोर्ड ने साफ किया कि वह इस मामले पर अधिक कानूनी राय लेना चाहता है। इसके अलावा मुंबई इंडियन्स के कप्तान और भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश इस वर्ष के अर्जुन अवार्ड के लिए भी की गई। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News