दिल्ली के खिलाफ RCB की विराट जीत, क्रिस गेल बने हीरो

Sunday, Apr 26, 2015 - 11:30 PM (IST)

नई दिल्ली,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 96 रनों का आसान लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने आसानी से बिना कोई विकेट गंवाए 10.3 ओवरों में हासिल किया। क्रिस गेल (62 नाबाद) और कप्तान विराट कोहली (35 नाबाद) की शानदार पारी का डेयरडेविल्स के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। गेल ने 40 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। कोहली ने भी 23 गेंदों में छह चौके लगाए। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से गेल ने पारी के दूसरे ही ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर मैच जल्द खत्म करने की कवायद शुरू कर दी। कोहली ने भी इसमें उनका बखूबी साथ दिया और और तेजी से रन जुटाए।
 
इससे पूर्व, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने 18.2 ओवर में 95 रनों पर ढेर हो गई। डेयरडेविल्स की ओर से केदार जाधव ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया। अपनी 29 गेंदों की पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। इस संस्करण के पूर्व के मैचों में कठिन हालात में बेहतर प्रदर्शन करते आए कप्तान जेपी डुमिनी भी केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से मिशेल स्टार्क ने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। वरूण एरॉन और डेविड वीज को दो-दो विकेट मिले। हर्षल पटेल तथा इकबाल अब्दुल्लाह ने एक-एक विकेट चटकाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 99/0 (10.3 overs)
 
Batting Out Desc R B 4s 6s SR
क्रिस गेल, batting 62 40 6 4 155.0
विराट कोहली (कप्तान) batting 35 23 5 0 140.9
Extras   2 (b - 0 w - 2, nb - 0, lb - 0)
Total   95 (10.2 Overs, 0 Wickets)
Yet To bat: AB de Villiers, Dinesh Karthik(wk), Mandeep Singh, Sarfaraz Khan, David Wiese, Harshal Patel, Mitchell Starc, Iqbal Abdulla, Varun Aaron
Bowler O M R W Nb Wd ER
नाथन कुल्टर-नील 3.2 0 26 0 0 1 7.8
डोमनिक जोसेफ 1 0 14 0 0 0 14.0
 इमरान ताहिर 2 0 20 0 0 0 10.0
जेपी डुमिनी (कप्तान) 1 0 7 0 0 0 7.0
अमित मिश्रा 2 0 25 0 0 1 12.5
एंजिलो मैथ्यूज 1 0 3 0 0 0 3.0
 
 
 
 

दिल्ली डेयरडेविल्स पारी - 95

 

Batting Out Desc R B 4s 6s SR
मयंक अग्रवाल st D Karthik b I Abdulla 27 34 1 1 79.4
श्रेयष अय्यर lbw b M Starc 0 1 0 0 0.0
जेपी डुमिनी (कप्तान) c D Karthik b D Wiese 13 14 2 0 92.9
युवराज सिंह, c D Karthik b Aaron 2 5 0 0 40.0
एंजिलो मैथ्यूज, c de Villiers b Aaron 0 1 0 0 0.0
 केदार जाधव  c M Starc b Harshal Patel 33 29 4 0 113.8
 नाथन कुल्टर-नील lbw b D Wiese 4 8 1 0 50.0
अमित मिश्रा b M Starc 2 4 0 0 50.0
शाबाज नदीम, b M Starc 2 7 0 0 28.6
इमरान ताहिर not out 3 4 0 0 75.0
डोमनिक जोसेफ run out (de Villiers) 1 3 0 0 33.3
Extras   8 (b - 0 w - 6, nb - 0, lb - 2)
Total   95 (18.2 Overs, 10 Wickets)
   
Bowler O M R W Nb Wd ER
मिचेल स्टार्क 4 0 20 3 0 1 5.0
वरूण आरोन 4 0 24 2 0 3 6.0
 हर्षल पटेल 3 0 14 1 0 0 4.7
डेविड वेस 3.2 0 18 2 0 1 5.4
इकबाल अब्दुल्ला 4 1 17 1 0 1 4.2
 

 

Advertising