बांग्लादेश से मिली हार के बाद वकार ने खिलाड़ियों से बात की

Sunday, Apr 26, 2015 - 04:05 PM (IST)

कराची: बांग्लादेश के हाथों लगातार हार से आजिज आ चुके पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार युनूस और सहायक कोच मुश्ताक अहमद ने अपने खिलाडिय़ों से खुलकर बात की और उनसे पूछा कि क्या वे उनके कोचिंग के तौर तरीकों से संतुष्ट हैं ।  
 
 पाकिस्तानी टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बांग्लादेश के हाथों शुक्रवार को टी20 मैच में हार के बाद वकार और मुश्ताक ने खिलाड़ियों के साथ बैठक की।  उन्होंने कहा कि अपनी गलतियों पर बातचीत के अलावा वकार और मुश्ताक ने खिलाडिय़ों से यह भी पूछा कि क्या वे उनकी कोचिंग से संतुष्ट हैं या चाहते हैं कि वे इस्तीफा दें।
 
 उन्होंने कहा कि वकार काफी जज्बाती हो गए थे। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट ही नहीं बल्कि उनकी अपनी साख भी दाव पर लगी है । उन्होंने बेबाकी से पूछा कि क्या खिलाड़ी उनसे कुछ कहना चाहते हैं और क्या उन्हें और मुश्ताक को पद छोड़ देना चाहिए।  
Advertising