अपने मन की सुनते हैं धोनी: अश्विन

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 03:40 PM (IST)

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को कहा कि उनकी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी किसी मैच में बिल्कुल खाली दिमाग से जाते हैं और हालात के मुताबिक मन की बात सुनते हुए कोई फैसला लेते हैं।
 
अश्विन ने कहा कि धौनी किसी मैच में यह देखकर अपने गेंदबाजों को आजमाते हैं कि कौन अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट किस तरह बर्ताव कर रही है। सुपर किंग्स ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर में 97 रनों से हराकर आईपीएल-8 की तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
 
अश्विन ने इस मैच में चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए और रवींद्र जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा आशीष नेहरा ने 16 रन देकर दो सफलता हासिल की।
 
अश्विन ने कहा कि वह मैदान में किसी तरह की विचारधारा के साथ नहीं जाते। उनका दिमाग बिल्कुल खाली होता है और वह अपना हर फैसला मन की बात सुनते हुए करते हैं। वह हालात को बदलते हुए देखकर अपने फैसले बदलते हैं। वह इस बात पर खास ध्यान देते हैं कि कौन अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट किस तरह बर्ताव कर रही है।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News