अगले 5 साल तक टेस्ट कीपर बनने का हकदार है साहा: कोहली

Saturday, Apr 25, 2015 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी की जगह भरना मुश्किल है लेकिन उनके अनुसार रिद्विमान साहा अगले 5 से 6 साल तक राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर की भूमिका निभाने का हकदार है।  
 
कोहली से पूछा गया कि टेस्ट क्रिकेट में उनके हिसाब से धोनी की जगह लेने का सर्वश्रेष्ठ दावेदार कौन है, तो उन्होंने साहा का नाम लिया। उन्होंने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘एम.एस. धोनी की जगह लेना किसी के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। जहां तक उनके स्थान पर विकेटकीपर की बात है तो साहा, दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और संजू सैमसन हैं।’’ 
 
कोहली ने कहा, ‘‘लेकिन यदि आप मुझे निजी तौर पर पूछते हो तो रिद्विमान साहा हकदार है। वह धोनी के स्थान पर खेल चुका है और हम सभी जानते हैं कि वह विश्वस्तरीय विकेटकीपर है। वह अभी 30 साल का है और वह भी समझता है कि उसे लंबे समय तक बने रहने की जरूरत है। मैं उसको लेकर उत्साहित हूं और मेरा मानना है कि वह अगले 5-6 साल तक भारत का विकेटकीपर बने रहने का हकदार है। ’’ 
 
कोहली से कप्तान की उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम का स्वामित्व सभी को सौंपने में विश्वास करता हूं। मैं सभी खिलाडिय़ों से बात करता हूं।सभी को एक साथ लाने के लिए आपको प्रत्येक इंसान के साथ अलग तरह से व्यवहार करने की जरूरत पड़ती है। मैं सीख रहा हूं और शांतचित भी बन रहा हूं।’’ 
 
जब एक पत्रकार ने कोहली से पूछा कि अब व्यवसायी बनने से क्या वह शांतचित हो जाएंगे, उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘मैं आपको इसका जवाब तब दूंगा जब आप मुझे बताओगे कि मेरे शांत रहने का मेरे व्यावसायिक निवेश से क्या संबंध है।’’
Advertising