युवराज सिंह के सबसे मंहगे बिकने पर सवाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 07:33 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल-8 में कई युवा खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें रविवार को यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ विस्फोट कर कुछ साबित करना होगा।
 
युवराज को पिछले वर्ष आईपीएल में बेंगलुरू ने 14 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था लेकिन सातवें सत्र के बाद बेंगलुरू ने युवराज को बरकरार नहीं रखा। युवराज को आठवें सत्र की नीलामी में उतरना पड़ा और उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रूपये की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी कीमत लगाकर खरीद लिया। लेकिन युवराज इस सत्र में अपनी कीमत के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
हालांकि हाल ही में उन्होंने यह कह डाला था कि मैंने तो 16 करोड़ नहीं मांगे थे। 33 वर्षीय युवराज को आईपीएल आठ में अब तक वह छह मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक (54) रन बना पाये हैं। उन्होंने अन्य पांच पारियों में 9, 27, 9, 21 और दो रन बनाये हैं। बायें हाथ के स्पिनर युवराज को अभी तक छह मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला है।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News