नरेन की गेंदबाजी एक्शन पर फिर उठा सवाल

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2015 - 08:10 PM (IST)

मुंबई: वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिन गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले सुनील नरेन एक बार फिर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण विवादों में हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आईपीएल के जारी संस्करण में 22 अप्रैल को विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान उनके द्वारा कुछ मौकों पर संदिग्ध एक्शन से गेंदबाजी की शिकायत की गई है।

उनके एक्शन की शिकायत मैच के फील्ड पर खड़े अंपायरों रिचर्ड इलिंगवर्थ और विनीत कुलकर्णी द्वारा की गई है। आईपीएल में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन संबंधित नियमों के तहत नरेन हालांकि फिलहाल आईपीएल में अपनी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। साथ ही वह संदिग्ध एक्शन की जांच के लिए बीसीसीआई से अनुरोध कर सकते हैं। आईपीएल के वर्ष-2012 और 2014 में नाइटराइडर्स को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले नरेन की गेंदबाजी पर पिछले साल चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान प्रतिबंध लगा था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हालांकि जांच के बाद उनके एक्शन को मान्यता दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News