सुपर ओवर में जीते किंग्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2015 - 03:36 AM (IST)

अहमदाबाद: अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए आई.पी.एल.-8 के पहले टाई मुकाबले में किंग्स इलैवन पंजाब ने राजस्थान रायल्स को 9 रन से हराकर टूर्नामैंट में दूसरी जीत दर्ज की।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में किंग्स इलैवन पंजाब ने शान मार्श (65) और डेविड मिलर (54) की शानदार अद्र्धशतकीय पारियों की बदौलत 191 रन बनाकर इस आई.पी.एल. का पहला टाई मैच करवाया। अब फैसला सुपर ओवर में होना था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 1 विकेट के नुक्सान पर 15 रन बनाए।

इसके जवाब में राजस्थान 6 रन पर अपने 2 विकेट गंवा बैठा और किंग्स इलैवन पंजाब 9 रन से पहला सुपर ओवर का मैच जीत गया। इससे पहले धुरंधर ओपनर अजिंक्या रहाणे (74) के अद्र्धशतक की बदौलत राजस्थान रायल्स ने किंग्स इलैवन पंजाब के खिलाफ 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए।

आई.पी.एल.-8 में अभी तक 3 अर्धशतक लगाकर सर्वाधिक 305 रन बनाने वाले रहाणे ने 54 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए ओपनर शेन वाटसन 45 के साथ मिलकर 95 रनों की शानदार सांझेदारी निभाई और अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। रहाणे ने दीपक हुड्डा के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की सांझेदारी निभाई।
 
रहाणे ने 14वें ओवर में अनुरीत सिंह की गेंद पर छक्का उड़ाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसके बाद बग आऊट में खड़े खिलाडिय़ों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। वाटसन अपने अर्धशतक से चूक गए और 45 के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल का पहला शिकार बने। एक लंबा शॉट लगाने के चक्कर में आगे बढ़कर खेल रहे वाटसन को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने स्टम्प्स कर पैवेलियन भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News