आखिर खुल ही गया दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत का राज

Monday, Apr 20, 2015 - 12:14 AM (IST)

नई दिल्ली. आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स की जीत का राज आखिर खुल ही गया। आईपीएल में दो मैच हारने के बाद दिल्ली डेयर डेविल्स ने शानदार वापसी की है, तथा अगले दोनों मैचों में शानदार जीत प्राप्त की है। आईपीएल के छठे एडिशन में स्पॉट फिक्सिंग का विवाद सामने आने के बाद बीसीसीआई ने फोकस क्रिकेट पर रखने पर जोर दिया था। चीयरलीडर्स पर रोक को लेकर मंथन को बोर्ड के बदले रुख से जोड़ा जा रहा है। इस बीच, चीयरलीडर्स पर बैन लगने से पहले ही दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल की पहली टीम बन गई है, जिसने चीयरलीडर्स से तौबा कर ली है।
( मुंबई के खिलाफ एबी डिविलियर्स की विस्फोटक पारी, हारकर भी दिल जीत गए)
 
शनिवार को हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए मैच के दौरान दिल्ली की चीयरलीडर्स दिखाई नहीं दीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली डेयरडेविल्स के मैनेजमेंट को लगता है कि चीयरलीडर्स खेल में कुछ भी नया नहीं जोड़ पा रही हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि उनकी टीम के मैनेजमेंट को लगता है कि चीयरलीडर्स की कोई जरूरत नहीं है। उसकी जगह ड्रम बजाने वाले रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमें चीयरलीडर्स की क्या जरूरत है? हमें लगता है कि कई बार यह एकरस (मोनोटोनस) हो जाता है। इसकी जगह हमें दिल्ली के लोकल टैलेंट को बढ़ावा देना चाहिए। यही वजह है कि दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हम ऐसी व्यवस्था करेंगे। जब हम बाहर मैच खेलेंगे तो दूसरी टीमें मनोरंजन की व्यवस्था करेंगी।

 

Advertising