मैक्सवेल ने लगाई गोल्फ चैलेंज में लांग ड्राइव, जीता सत्र

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 01:10 AM (IST)

पुणे. आस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर और आईपीएल-8 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने शनिवार को टेक सोल्यूशंस वल्र्ड कॉरपोरेट गोल्फ चैलेंज में हिस्सा लिया।  क्रिकेट के साथ साथ गोल्फ का शौक रखने वाले मैक्सवेल ने 350 यार्ड की जबरदस्त ड्राइव लगाकर सभी को चौंका दिया और इस गोल्फ चैलेंज का 10वां सत्र जीत लिया। मैक्सवेल के अलावा दो बार के यूरोपियन टूर विजेता भारत के एसएसपी चौरसिया ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
 
टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में ऑक्सफोर्ड ग्रुप और इंफोसिस पुणे रीजनल राउंड के पहले दिन ही वल्र्ड कॉरपोरेट गोल्फ चैलेंज के विजेता बने जिनका फाइनल मुकाबला मलेशिया की राजधानी कुआलाल पुर के ग्लेनमैरी गोल्फ और कंट्री क्लब में मई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दसवें सत्र का यह तीसरा और फाइनल क्वालिफायर मुकाबला है। पहला रीजनल क्वालिफायर मार्च में बेंगलुरू में ईगलटन गोल्फ कोर्स में जबकि दूसरा क्वालिफायर गत सप्ताह ही नोएडा में जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में खेला गया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News