बोल्ट ने दी दुनिया के खिलाडिय़ों को चुनौती

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2015 - 09:14 PM (IST)

रियो डी जनेरियो, छह बार के ओलंपिक चैम्पियन उसेन बोल्ट ने अगले साल ब्राजील के शहर रियो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले सभी शीर्ष एथलीटों को आगाह करते हुए कहा है कि भले ही अभी उनकी लय बरकरार नहीं है लेकिन वह किसी को भी हराने की क्षमता रखते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अमेरिकी धावक जस्टिन गैटलिन से ओलंपिक में कड़ी चुनौती मिलने की संभावनाओं से संबंधित सवाल पर बोल्ट ने यह बात कही। बोल्ट ने कहा, ‘‘मैं सभी शीर्ष एथलीटों का सम्मान करता हूं लेकिन जब मैं अपनी लय में रहता हूं तो मुझे हराना मुश्किल है। बोल्ट ने साथ ही कहा कि पिछले साल के मुकाबले वह अब ज्यादा अच्छी स्थिति में हैं और 100 मीटर स्पर्धा को 10 सेकेंड से कम समय में पूरा करने की कोशिश करेंगे।

 
उल्लेखनीय है कि 100 मीटर स्पर्धा का विश्व रिकार्ड (9.58 सेकेंड) बोल्ट के नाम है। बोल्ट ने 200 मीटर स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड भी तोडऩे की इच्छा जताई और कहा कि वह इसका प्रयास करेंगे। बोल्ट बीजिंग (2008), और लंदन ओलंपिक (2012) में 100 मीटर, 200 मीटर और 4गुणा100 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे थे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News