फीफा विश्वकप के शुरू होने से पहले ही समर्थकों को लगा झटका

Saturday, Apr 18, 2015 - 04:45 PM (IST)

 मॉस्को: ‘फुटबॉल के महाकुंभ’ कहे जाने वाले फीफा विश्वकप के शुरू होने से पहले ही उसके समर्थकों को एक झटका लगा है और रूस की सरकार ने वर्ष 2018 में होने वाले टूर्नामेंट के फाइनल के लिए तय स्टेडियम की दर्शक सीमा को आठ हजार तक घटा दिया है।  रूसी सरकार ने फैसला किया है कि 2018 विश्वकप फाइनल के लिए तैयार किए जा रहे लुझनिकी स्टेडियम की दर्शक सीमा आठ हजार घटाकर अब 81 हजार कर दी है। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि लुझनिकी ओलंपिक कॉम्पलेक्स के बिग स्पोर्टस एरिना की दर्शक सीमा को 89 हजार से घटाकर 81 हजार करने का फैसला लिया गया है। 
 
देश का खेल मंत्रालय फीफा के साथ इस बदलावे के लिए राजी हो गया है। लुझनिकी स्टेडियम में विश्वकप फाइनल के अलावा उद्घाटन मुकाबला भी होना है जिसमें अभी भी काम चल रहा है। 2018 फीफा विश्वकप रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में आयोजित किया जाना है जिसमें से दो राजधानी मॉस्को में हैं। इसके अलावा सेंट पीटर्सबर्ग ,समारा, सरंस्क, रोस्तोव ओन दोन, सोची, कजन, कालिनिंग्राद, वोल्गोग्राद, निझनी नोवगोरोद और येकातेरिनबर्ग शहरों के स्टेडियम में विश्वकप आयोजित होना है। 
Advertising