सिंवग के बादशाह एंडरसन ने तोड़ा बॉथम का रिकार्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2015 - 02:02 PM (IST)

एंटीगुआ: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ड्रा रहे टेस्ट में अपने करियर का 384वां टेस्ट विकेट झटककर पूर्व गेंदबाज इयान बॉथम के रिकार्ड को तोड़ दिया। इसी के साथ वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।  
32 वर्षीय एंडरसन ने अपने कॅरियर के 100वें टेस्ट मैच में यह कारनामा कर दिखाया। जब उन्होंने ड्रा रहे पहले टेस्ट मैच के अंतिम सत्र में दिनेश रामदीन को 57 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में एलेस्टेयर कुक के हाथों लपकवाया और इसी के साथ ही देश के पूर्व महान गेंदबाज इयान बॉथम के 383 विकेटों का आंकड़ा पार कर इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।   एंडरसन ने इस उपलब्धि के बाद कहा च्च्रिकार्ड बनाने के बाद मेरी सबसे पहली भावनाएं यही थी कि हमने मैच में वापसी कर ली है। हमें उम्मीद थी कि हम यह मैच जीतने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं बहुत खुश हूं कि इस मौके पर मेरा परिवार यहां मौजूद है और बाथम जैसे महान गेदबाज का रिकार्ड तोडऩा मेरे लिए सच में गर्व की बात है।’’ 
 
 वहीं बॉथम ने एंडरसन के हाथों अपना रिकार्ड टूटने पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं एंडरसन के लिए बहुत खुश हूं और यह रिकार्ड बचाए रखना उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा। मैंने उन्हें नई तकनीकों को इजाद करते हुए देखा है और यह हमेशा से ही रोमांचक अनुभव रहा है। बहुत ही मामूली बदलावों के साथ इनसिंवग और आऊटसिंवग गेंद करना वाकई में मुश्किल है। उन्हें गेंदबाजी करते देखना एक सुखद एहसास है।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News