तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स का हौसला बढ़ाया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2015 - 05:49 PM (IST)

 कोलकाता: सचिन तेंदुलकर आज यहां ईडन गार्डन्स में आकर्षण का केंद्र रहे जब कल यहां होने वाले आईपीएल आठ के शुरूआती मुकाबले से पूर्व उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया और फिर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ लंबी चर्चा की।  दो साल पहले यहां अपने करियर का 199वां टेस्ट खेलने वाले तेंदुलकर सुबह कोलकाता पहुंचे और फिर सीधा टीम के पास ईडन गार्डन्स पहुंचे। आईपीएल आठ के पहले मैच में कल मुंबई की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करना है। 

 टीम जर्सी और शाट्र्स पहनकर आए तेंदुलकर दो घंटे के अभ्यास सत्र के दौरान मैदान पर रहे और उन्होंेेने मुंबई इंडियन्स के सभी 26 खिलाडिय़ों को समय दिया। इसके कुछ देर बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम भी यहां आ गई और कोहली ने महान बल्लेबाज तेंदुलकर के साथ लंबी चर्चा की।  तेंदुलकर को मुंंबई इंडियन्स के अभिन्न हिस्सा करार देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘वह पिछले सात साल से मुंंबई इंडियन्स का हिस्सा हैं।’’  रोहित ने कहा कि वह तेंदुलकर के यहां आने से हैरान नहीं हैंं।  उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जब से मुंबई इंडियन्स की आेर से खेलना शुरू किया तब से वह टीम का अहम हिस्सा हैं और अब भी हैं। हमें जब भी उनकी जरूरत होती है वह हमेशा मौजूदा रहते हैं ।’’ 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News