IPL अभ्यास से पहले रूकी शाहरुख खान की टीम केके आर की रफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2015 - 12:18 AM (IST)

कोलकाता. कोलकाता में आए भीषण तूफान के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स टीम रविवार को ईडन गार्डंस मैदान पर अभ्यास नहीं कर सकी। नाइट राइडर्स को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का उद्घाटन मैच खेलना है। स्थानीय स्तर पर ‘नॉर्वेस्टर’ के नाम से बुलाया जाने वाला यह तूफान इस मौसम में आता रहता है, जिसके कारण रविवार को कोलकाता में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए। तूफान रविवार को शाम 4.15 बजे आया, जबकि नाइट राइडर्स शाम 5 बजे से अभ्यास करने वाले थे।
 
तूफान के साथ तेज बौछारों के कारण ईडन गार्डंस का अधिकांश हिस्सा पानी से भर गया। टीम के खिलाडिय़ों ने कुछ देर मौसम के शांत होने का इंतजार किया और किसी तरह की राहत न होने की दशा में कुछ देर बाद पंकज गुप्ता इनडोर स्टेडियम चले गए। यह स्टेडियम ईडन गार्डंस परिसर के अंदर ही मौजूद है। इस बीच आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत के स्टार गेंदबाज रहे उमेश यादव विश्व कप से लौटने के बाद पहली बार अभ्यास के दौरान टीम से जुड़े।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News