विटोरी का संन्यास, दुनियाभर से मिली शुभकामनाएं

Tuesday, Mar 31, 2015 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया के बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनरों में से एक न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने अपने 18 साल के शानदार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर से संन्यास की घोषणा करते हुए मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप फाइनल उनका अंतिम मैच था। विटोरी के संन्यास की घोषणा करते ही दुनियाभर से क्रिकेटरों ने उनके अभूतपूर्व योगदान को करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। 

विश्वकप फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद उपविजेता बनकर स्वदेश लौटे कीवी खिलाड़ी ने कहा कि विश्व कप का फाइनल मैच मेरा न्यूजीलैंड की तरफ से खेला गया अंतिम मुकाबला था। यह क्रिकेट को अलविदा कहने का बिल्कुल सही समय है। अगर हमने विश्वकप जीत लिया होता तो यह और शानदार होता लेकिन फिर भी जिस तरह से हमने पिछले छह हफ्तों में अपने खेल में सुधार किया उससे मुझे टीम के सभी खिलाड़यिों पर गर्व है। टूर्नामेंट में अजेय रहकर फाइनल तक पहुंचना ही बड़ी बात है।’’  

विटोरी ने टीम के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और कोच माइक हैसन का शुक्रिया करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे अपना पूरा सहयोग दिया जिससे मैं अपने चोटों से उबरते हुए यहां तक पहुंच सका। इन यादों को मैं हमेशा संजोए रखूंगा। विटोरी के संन्यास की घोषणा करने के बाद टि्वटर पर शुभकामनाओं का तांता लग गया।

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि आपके शानदार कॅरियर के लिए आपको बहुत बहुत बधाई। मैं आपके अच्छे भविष्य की कामना करता हूं।’’ लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा, विश्व के सबसे शानदार स्पिनरों में से एक क्रिकेटर ने आज संन्यास की घोषणा कर दी। विटोरी आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।’’ 

Advertising