अब डीविलियर्स बने... HERO टॉप 12 में हुए शामिल

Wednesday, Apr 01, 2015 - 02:03 AM (IST)

दुबईः दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में 900 की रेटिंग पार करने वाले ओवरऑल 11वें और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
 
डीविलियर्स ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी नाबाद 65 रन की पारी के दौरान हासिल की थी। डीविलियर्स से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला 900 रेटिंग अंकों का जादुई आंकड़ा पार करने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज थे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान 900 रेटिंग अंकों को पार करने वाली सूची में अब आंठवें स्थान पर हैं। डीविलियर्स के इस समय 902 रेटिंग अंक हैं। वेस्टइंडीज के विवियन रिचड्र्स(935) वनडे की सर्वकालिक सूची में चोटी पर हैं।
 
पाकिस्तान के जहीर अब्बास(931) दूसरे, आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल(921) तीसरे, इंग्लैंड के डेविड गावर (919) चौथे, ऑस्ट्रेलिया के डीन जोन्स (918) पांचवें, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (910) छठे और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (908) सातवें स्थान पर हैं। इस रेटिंग को पार करने वाले अन्य खिलाडियों में अमला (901), वेस्टइंडीज के डेस्मंड हेंस (900) और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कस्र्टन (900) शामिल हैं। 
 
Advertising